जबलपुर। शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौड़ी के पास शनिवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे एक अज्ञात युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। ग्रामीणों की सूचना पर शहपुरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव का निरीक्षण कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। शव के हाथ-पैर पर चोट के गंभीर निशान पाए गए हैं, जिससे प्रथम दृष्टया किसी आपराधिक वारदात की आशंका जताई जा रही है। हालांकि प्रारंभिक जांच में मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
पुलिस ने बताया कि मृतक के बाएं हाथ की कलाई पर टैटू में “पापा” तथा दाहिनी कलाई पर “रोशनी” लिखा हुआ है, जो पहचान में सहायक हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
